न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर साइमन डूल ने पाकिस्तान को लेकर अपने एक बयान से सनसनी फैला दी है. उन्होंने पड़ोसी मुल्क में रहने के अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि जब वह पाकिस्तान में थे तब उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि जैसे वह किसी जेल में कैद हैं. उन्हें बाहर जाने की अनुमति नहीं थी.
Javed Miandad: 'मौत आनी है तो आएगी ही'... पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज का Team India पर निशाना
उन्होंने कहा, 'मैं दिमागी तौर पर काफी परेशान हो गया था. मगर भगवान का शुक्र है कि मैं किसी तरह पाकिस्तान से निकल सका. इतना ही नहीं वहां उन्हें कुछ खाने को भी नहीं मिला और मानसिक तनाव हुआ.'
बता दें कि यह पूरी घटना पीएसएल के दौरान घटी थी. तब उन्होंने बाबर आजम की बैटिंग पर भी सवाल उठाया था. उनके इस बयान के बाद बाबर के फैन्स काफी नाराज हो गए थे.