Asian Games 2023: एशियाई गेम्स के छठे दिन भारतीय निशानेबाजों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पदक जीतने का सिलसिला जारी रखा है. ईशा सिंह, पलक और दिव्या स्बाराजु की तिकड़ी ने महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में सिल्वर मेडल जीता.
Asian Games 2023: जीत के बाद भावुक हुईं Roshibina Devi, मणिपुर को समर्पित किया सिल्वर मेडल
भारतीय महिलाएं 1731 अंकों के साथ चीन के बाद दूसरे स्थान पर रहीं, जिसने 1736 अंकों के साथ एशियन गेम्स में रिकॉर्ड बनाया. ईशा और पलक, जो क्रमशः 5वें और 7वें स्थान पर रहीं, ने व्यक्तिगत इवेंट के फाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है.