भारतीय टीम में इन दिनों विकेटकीपर के चयन को लेकर काफी चर्चाएं चल रही है. टी-20 वर्ल्ड कप टीम में पंत और दिनेश कार्तिक पर सिलेक्टर्स ने भरोसा दिखाया है. लेकिन, टीम से नजरअंदाज किए गए संजू सैमसन लगातार धमाकेदार प्रदर्शन करके सिलेक्टर्स को अब कटघरे में खड़ा कर रहे हैं.
CSK फैन्स के लिए आई बड़ी खुशखबरी, IPL 2023 में खेलने को को लेकर MS Dhoni ने दिया बड़ा अपडेट
हाल फिलहाल में सैमसन की फॉर्म पंत से बेहतर भी रही है. सैमसन के साथ-साथ पिछले साल वर्ल्ड कप खेलने वाले ईशान किशन को भी टीम में जगह नहीं मिली है और दोनों को ही स्टैंड बाय प्लेयर के तौर पर भी नहीं रखा गया है.
इस बीच, भारत के पूर्व सिलेक्टर सबा करीम का कहना है कि पंत संजू सैमसन और ईशान किशन से बेहतर विकल्प हैं, चाहे व्हाइट बॉल क्रिकेट की बात हो या फिर टेस्ट क्रिकेट की. उन्होंने कहा कि पंत के पास एकस फैक्टर मौजूद है और वह बाएं हाथ के बल्लेबाज को सैमसन और ईशान पर तरजीह देंगे.
हालांकि, उन्होंने सैमसन की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि केरल का यह बल्लेबाज बेहतरीन स्ट्रोक प्लेयर है और वह इसके बूते भारतीय टीम में बतौर बैट्समैन अपनी जगह बना सकते हैं. सबा के अनुसार ईशान हाथ आए मौकों को भुनाने में नाकाम रहे हैं, जिसके चलते उनको बाहर बैठना पड़ा है.