अहमदाबाद में ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय ड्रेसिंग रूम का दौरा किया और टीम के सदस्यों से मुलाकात की.
एक वीडियो सामने आया है जिसमें पीएम मोदी टीम इंडिया के प्लेयर्स का हौसला बढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
पीएम मोदी को प्लेयर्स को गले लगाते हुए कहते सुना जा सकता है कि, "आप लोगों ने बहुत मेहनत की लेकिन उदास नहीं होना है, ये सब तो होता रहता है."
बता दें कि टीम इंडिया को फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और रोहित की टोली वर्ल्ड कप जीतने से सिर्फ एक कदम दूर रह गई.