Asian Games में गोल्ड मेडल जीतने वाली पलक गुलिया का परिवार जश्न में डूबा है. हरियाणा के झज्जर में पलक गुलिया के परिजन खुशी मना रहे हैं. इस दौरान आतिशबाजी की गई और लोगों को मिठाइयां बांटकर पलक की सफलता का जश्न मनाया गया. परिजनों की खुशी देखते ही बनती थी.
बता दें कि पलक गुलिया ने Asian Games में की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक और 10 मीटर एयर पिस्टल महिला टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता. इस पदक को जीतने के साथ ही पलक गुलिया ने इतिहास रच दिया.
पलक की बड़ी बहन ने कहा कि मेरे पास पलक की इस उपलब्धि के लिए शब्द नहीं है...वो बोलीं कि यह तो पता था कि वो मेडल लेकर आएगी लेकिन इतनी कम उम्र में स्वर्ण पदक जीतेगी यह नहीं पता था. पलक की बड़ी बहन ने कहा पूरे देश को पलक की सफलता पर गर्व है. परिवार और परिजनों के अलावा सोशल मीडिया पर भी लोग पलक गुलिया को बधाई दे रहे हैं.
Asian Games 2023: शूटिंग में दिखा भारत का दबदबा, एक ही इवेंट में जीत गोल्ड और सिल्वर मेडल