भारत की युवा स्क्वैश सनसनी अनाहत सिंह ने रविवार को बर्मिंघम में सीजन के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंटों में से एक, ब्रिटिश जूनियर ओपन में गर्ल्स अंडर-15 स्क्वैश खिताब जीतकर देश की शान बढ़ाई.
दिल्ली की अनाहत सिंह ने फाइनल में मिस्र की सोहेला हजेम को 3-1 से हराया. ब्रिटिश जूनियर ओपन हर साल जनवरी में यूके में आयोजित किया जाता है जहां दुनिया भर के सभी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी प्रतिष्ठित खिताब जीतने के लिए भाग लेते हैं.
अगस्त 2022 में इसी वेन्यू पर राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली अनाहत ने ब्रिटिश जूनियर ओपन में तीन बार भाग लिया है और तीनों बार फाइनल में पहुंचकर इस टूर्नामेंट में सबसे सफल भारतीय खिलाड़ी बन चुकी हैं.
'90 मीटर के मुद्दे को करना चाहता हूं खत्म', ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट Neeraj Chopra ने कही बड़ी बात