इस साल WWE भारत में एक बड़ा इवेंट करने के लिए भारत आ रहा है. यह खबर सुनकर भारतीय फैंस फूले नहीं समा रहे हैं. अब इस इवेंट की तारीख और वेन्यू भी सामने आ गया है.
इस इवेंट के ऑफिशियल पार्टनर स्पोर्ट्सकीड़ा के रिजू दासगुप्ता ने बताया कि इस इवेंट का आयोजन 9 सितंबर को हैदराबाद में होगा. बता दें कि इससे पहले भी भारत में WWE के कई शो हो चुके हैं.
WWE ने साल 2021 में भारतीय गणतंत्र दिवस के मौके पर Superstar Spectacle का आयोजन किया था.