एंडेवर के सीईओ एरी इमानुएल ने घोषणा की है कि वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) 21 बिलियन डॉलर के सौदे में एक नई कंपनी बनाने के लिए अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (UFC) के साथ विलय करेगा. UFC की मूल कंपनी एंडेवर ग्रुप होल्डिंग्स, के पास कंपनी की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी, जबकि 49% हिस्सेदारी WWE के पास होगी.
WWE के अध्यक्ष विंस मैकमोहन और UFC के डाना व्हाइट के पदों में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. हालांकि, इसे लेकर किसी तरह की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है. बता दें कि डील में WWE की वैल्यू 9.3 बिलियन डॉलर जबकि UFC जिसका स्वामित्व एंडेवर के पास है उसका मूल्य 12.1 बिलियन डॉलर है.