Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह नार्को-पॉलिग्राफी टेस्ट कराने को तैयार , लेकिन रखी ये शर्त

Updated : May 22, 2023 00:20
|
Editorji News Desk

उत्तर प्रदेश के कैसरगंज लोकसभा से बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है. रविवार को बृजभूषण शरण सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर बयान जारी कर कहा है कि वे अपना नार्को और पॉलीग्राफ जैसे टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए उन्होंने एक शर्त रखी है. 

बृजभूषण शरण सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि, ‘मैं अपना नारको टेस्ट, पॉलिग्राफी टेस्ट या लाइ डिटेक्टर करवाने के लिए तैयार हूं. लेकिन मेरी शर्त है. मेरे साथ विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) का भी ये जांच होनी चाहिए. अगर दोनों पहलवान अपना टेस्ट करवाने के लिए तैयार है, तो प्रेस बुलाकर घोषणा करे और मै उनको वचन देता हूं कि मै भी इसके लिये तैयार हूं. मैं आज भी अपनी बात पर कायम हूँ और हमेशा कायम रहने का देशवासियो को वादा करता हूं.’ 

उन्होंने आगे लिखा रघुकुल रीती सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाई।…जयश्रीराम’बता दें कि पहलवानों के समर्थन में रविवार को हरियाणा के रोहतक जिले में खाप पंचायत हुई. इसमें पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया भी शामिल हुए. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि समिति ने 23 मई को इंडिया गेट पर एक कैंडल मार्च और उसके बाद 28 मई को नई संसद में महापंचायत करने का निर्णय लिया है. सर्वखाप ने कहा कि बृजभूषण का नार्को टेस्ट कराया जाए, सच सामने आ जाएगा.

Wrestlers Protest: केंद्र सरकार को दी गई 21 मई तक की मोहलत हुई खत्म, खाप पंचायत बनाएगी खास कमिटी

बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगट सहित शीर्ष पहलवान लगभग एक महीने से जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पहलवान बृज भूषण को डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष पद से बर्खास्त करने और यौन उत्पीड़न के लिए गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.

Wrestlers Protest

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video