Wrestlers Protest: कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के बारे में बोलते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. मीडिया से मुखातिब होते हुए हुड्डा ने कहा, 'ये जो खेलो इंडिया का ढोल पीट रहे हैं 2 ओलंपिक हुए हैं इनके शासन काल में जिसमें केवल 8 मेडल आए हैं. 8 में से 4 केवल हरियाणा के खिलाड़ी लेकर आए हैं.
Wrestlers Protest: हरिद्वार में सभी पहलवानों ने क्यों पहना मास्क? TMC सांसद ने बताया कारण
अगर आप इनको कुछ मान ही नहीं रहे तो वो खेलो इंडिया और जो मेडल के लिए आप ढोल बजा रहे हो वो सारे नारे आज धरे के धरे रह गए. देश के दिल में बहुत दर्द है कि प्रधानमंत्री जी ने अपील तक करना ठीक नहीं समझा ये कह सकते थे कि निष्पक्ष जांच होगी और न्याय मिलेगा. आप मेडल को यूं गंगा में बहाने के बारे में मत सोचिए.'