भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की परेशानी बढ़ने वाली है, जहां चार गवाहों ने उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों की पुष्टि की है. दिल्ली पुलिस ने मामले में चार राज्यों के 125 संभावित गवाहों का बयान दर्ज किया और यह चार उन्हीं में शामिल हैं.
'द इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के अनुसार, एक ओलंपियन, एक कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट, एक इंटरनेशनल रेफरी और एक स्टेट लेवल के कोच ने 3 महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों की पुष्टि की है.
Wrestlers Protest: यौन शोषण के आरोप में दोषी पाए जाने पर बृजभूषण शरण सिंह को क्या-क्या सजा मिलेगी?
रिपोर्ट में कहा गया है कि जब कोच ने पुलिस को बताया कि शिकायतकर्ताओं में से एक ने उन्हें घटना के 6 घंटे बाद सूचित किया था, तो 2 अन्य पहलवानों ने भी उन 2 शिकायतकर्ताओं का समर्थन किया, जिन्होंने भाजपा सांसद के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे.
रिपोर्ट में कहा गया है कि रेफरी ने भी शिकायतकर्ताओं के दावे की पुष्टि की. उसने पुलिस को बताया कि उसने महिला पहलवानों की दुर्दशा के बारे में सुना था जब वह देश और विदेश के टूर्नामेंट के लिए यात्रा करती थीं. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद बृजभूषण के खिलाफ 2 एफआईआर दर्ज की थीं.