बजरंग पूनिया ने कहा, 'ये बताया जा रहा है कि लड़की के पिता ने बयान बदल दिया. लेकिन, ये नहीं बताया जा रहा है कि लड़की के पिता पर कितना दबाव बनाया गया था. वो किसी ने नहीं दिखाया वो भी दिखाया जाना चाहिए. सभी उनके घर डिप्रेशन में हैं. 6 लड़कियां और हैं ये भी टूट जाएंगी अगर उनपर दबाव बनाया जाएगा.
Wrestlers Protest: सरकार से हमारी जो भी बात हुई है हम उनसे चर्चा करेंगे - Bajrang Punia
बजरंग पूनिया ने आगे कहा, 'हम वहां समझौते के लिए नहीं गए जो SIT की टीम है वो वहां जांच के लिए लेकर गए थे ना की कोई समझौते के लिए. बहुत सारे लोग बोल रहे थे सबूत चाहिए अब तो सबूत भी सामने आ गए हैं.'