World Championships 2023: वर्ल्ड चैंपियनशिप मुकाबले में युवा भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया है. इस पदक के साथ ही भारत ने पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है. पंघाल ने इस जीत के साथ ही कुश्ती में ओलिंपिक के लिए भारत को 53 किग्रा कोटा भी दिलाया.
कांस्य पदक के मुकाबला काफी हाई स्कोरिंग रहा था पंघाल ने शुरुआत से ही मैच में पकड़ बनाते हुए 5-0 की बढ़त बना ली थी. इसके बाद स्वीडन की रेसलर ने मैच में वापसी करते हुए 6 पॉइंट हासिल किए थे. हालांकि इसके बाद पंघाल ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया था.
Asian Games: वुशू एथलीटों को तगड़ा झटका, नॉर्थ ईस्ट की बेटियों को परमिशन देने से चीन ने किया मना
पंघाल ने लगातार 10 पॉइंट हासिल करके मुकाबला 16-6 कर दिया और उन्हें तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर विजेता घोषित किया गया. 19 साल की पंघाल विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली 6वीं भारतीय महिला भी बनी हैं.