नौ अप्रैल को शुरू हुई विश्व चैंपियनशिप के फाइनल गेम में रूस के इयान निपोमनिशी को हराकर चीन के डिंग लिरेन रविवार को शतरंज के नए विश्व चैंपियन बन गए.
14 पारंपरिक मुकाबलों के बाद स्कोर 7-7 से बराबर होने के बाद अंतिम फैसला टाइब्रेकर रैपिड मुकाबलों से किया गया. टाइब्रेकर के शुरुआती तीन गेम ड्रॉ रहे, लेकिन डिंग ने चौथे गेम में जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम कर लिया.
डिंग विश्व चैंपियन बनने वाले पहले चीनी ग्रैंडमास्टर हैं. नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन पिछले 10 सालों से यह खिताब जीत रहे थे लेकिन उन्होंने पिछले साल अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करने से मना कर दिया था.