World Athletics Championships 2023: भारतीय मेंस 4x400 मीटर रिले टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है. भारतीय रिले टीम ने 2 मिनट 59.05 सेकेंड के समय में एशियाई रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहली बार वर्ल्ड चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है.
इससे पहले एशियाई रिकॉर्ड दो मिनट 59.51 सेकेंड का था जो जापान की टीम के नाम था. इससे पहले राष्ट्रीय रिकॉर्ड 2021 में 3:00.25 के समय से बना था. भारतीय खिलाड़ियों ने विश्व रिकॉर्डधारी अमेरिकी चौकड़ी को कड़ी चुनौती दी और दूसरे स्थान पर रही.
BWF World Championship से बाहर हुईं PV Sindhu, तीसरे राउंड में पहुंचे Lakshya Sen
भारत, अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर रहा. इस तरह वो मजबूत ब्रिटेन (2:59.42) और जमैका (2:59.82) से आगे रहा जिन्होंने क्रमश: तीसरा और पांचवां स्थान हासिल किया. बता दें कि वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 19 से 27 अगस्त तक हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में आयोजित किया जाएगा.