Vinesh Phogat: एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाली विनेश फोगाट ने महिला पहलवानों के साथ हो रहे व्यवहार के विरोध में अपने अवार्ड लौटा दिए है. विनेश पहले ये सम्मान वापस करने PMO जा रही थीं, लेकिन इस बीच पुलिस ने उन्हें कर्तव्यपथ पर रोक लिया था. जिसके बाद विनेश ने अपना खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड कर्तव्य पथ बैरिकेड्स पर छोड़ दिया. फोगाट ने तीन दिन पहले ही अपने अवार्ड वापसी का ऐलान किया था.
बजरंग पूनिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विनेश फोगाट की ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "यह दिन किसी खिलाड़ी के जीवन में न आए. देश की महिला पहलवान सबसे बुरे दौर से गुज़र रही हैं."
बता दें कि बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह के भारतीय कुश्ती महासंघ का अध्यक्ष बनने के बाद साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया समेत कई पदक विजेता पहलवानों ने इसे लेकर विरोध जताया था. जहां साक्षी मलिक ने कुश्ती से सन्यास का ऐलान किया था. वहीं बजरंग पूनिया ने अपना पद्मश्री लौटाने का फैसला किया था. जिसके बाद खेल मंत्रालय ने संजय सिंह की नई अध्यक्षता वाली पैनल को निलंबित कर दिया था. ऐसे में अब विनेश के सम्मान लौटाने वाली घटना ने खेल मंत्रालय के सामने नई चुनौती खड़ी कर दी है.
'कुश्ती का कामकाज ठप है..', Bajrang Punia ने खेल मंत्रालय से लगाई गुहार