Asian Games 2023: एशियाई खेलों के 12वें दिन भारत ने गोल्ड मेडल जीतते हुए दिन की शानदार शुरुआत की. तीरंदाजी के महिला कंपाउंड इवेंट में भारत ने चीनी ताइपे को 230-228 से हराते हुए यह फाइनल मुकाबला अपने नाम किया. भारत की तरफ से ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर की तिगड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया.
इस मेडल के साथ ही भारत के एशियन गेम्स में अब कुल 19 गोल्ड समेत कुल 82 मेडल हो गए हैं. इस इवेंट में चीनी ताइपे ने सिल्वर और रिपब्लिक ऑफ कोरिया ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने में सफल रहा.
तीरंदाजी में भारत का यह दूसरा गोल्ड मेडल हैं. इससे पहले बुधवार को तीरंदाजी के कंपाउंड मिक्सड इवेंट में रिपब्लिक ऑफ कोरिया के खिलाफ भारत की ज्योति वेन्नम और ओजस देवताले की जोड़ी ने 159 का स्कोर करते हुए इस इवेंट में भारत को पहला गोल्ड दिलाया था.