टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने खुलासा किया है कि ट्रेनिंग के दौरान उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है. भारत के टॉप जेवलिन थ्रो प्लेयर नीरज चोपड़ा ने कहा है कि चिकित्सा मूल्यांकन के बाद, उन्होंने और उनकी टीम ने ऐसे किसी भी जोखिम से बचने का फैसला किया है जो उनकी चोट को और बढ़ा दे.
wrestlers protest: पहलवानों की दुर्गति पर छलका नीरज चोपड़ा का दर्द, ट्वीट कर जताई निराशा
नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, 'मुझे हेंगेलो में एफबीके गेम्स से हटना होगा. मैं ठीक होने की राह पर हूं और जून में ट्रैक पर वापस आने का लक्ष्य रखूंगा. आप सभी लोगों को सपोर्ट के लिए धन्यवाद.' बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 में खेला जाना है ऐसे में नीरज उस बड़े मंच के लिए भी खुदको पूरी तरह से फिट रखने पर फोकस किए होंगे.