महान टेनिस खिलाड़ी और 18 बार की सिंगल्स ग्रैंड स्लैम चैंपियन मार्टिना नवरातिलोवा एक बार फिर कैंसर की चपेट में आई गईं हैं. मार्टिना को एकसाथ ब्रेस्ट और गले के कैंसर ने इस बार जकड़ा है.
'Pant की गैरमौजूदगी में अन्य खिलाड़ियों को अपनी छाप छोड़ने का मौका मिलेगा': Hardik Pandya
साल 2010 में मार्टिना को ब्रेस्ट कैंसर हुआ था, जिसको दिग्गज खिलाड़ी ने छह महीने में मात दी थी. मार्टिना का इलाज न्यूयॉर्क में इस महीने के अंत से शुरू होगा. उन्होंने बताया है कि दोनों कैंसर अभी अपनी शुरुआती स्टेज में ही हैं.