मैदान पर अक्सर दर्शक खेल का मजा लेने पहुंचते हैं और खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन का लुत्फ उठाते हैं. लेकिन, जब खेल का मैदान ही जंग का अखाड़ा बन जाए तो क्या ही कीजिएगा. क्रिकेट का ग्राउंड हो या फुटबॉल का, आपसी नोंकझोंक तो आम बात है, पर भारत और अफगानिस्तान के बीच हुए मुकाबले में जो हुआ उसने हर किसी को चौंका डाला.
फुटबॉल के मैच में जमकर धक्का-मुक्की हुई और हाथापाई की नौबत आ गई. अब पूरा माजरा क्या है आइए वो भी विस्तार से समझाते हैं आपको..
दरअसल, एएफसी एशियन क्वालिफायर के मुकाबले में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 2-1 से पटखनी दी. हार से निराश अफगानिस्तान के खिलाड़ी मैच के बाद अपना आपा खो बैठे और भारतीय प्लेयर्स से हाथापाई पर उतारू हो गए.
भारतीय टीम के गोलकीपर ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उनको अफगानिस्तान के खिलाड़ी ने धक्का दे दिया. मैटर इस कदर बढ़ गया कि मैच अधिकारियों को दोनों टीमों के खिलाड़ियों को शांत कराने के लिए बीच में आना पड़ा.