Asian Games 2023: भारत की एथलीट स्वप्ना बर्मन ने साथी खिलाड़ी और एशियन गेम्स 2023 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली अगसारा नंदिनी पर ट्रांसजेंडर होने का आरोप लगाया है. स्वप्ना ने कहा है नंदिनी लड़की नहीं बल्कि ट्रांसजेंडर है इस वजह से वो मेडल की हकदार नहीं हैं.
स्वप्ना बर्मन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैंने चीन के हांग्जो में आयोजित 19वें एशियन गेम्स में एक ट्रांसजेंडर महिला के कारण अपना एशियाई खेलों का कांस्य पदक खो दिया. मैं अपना पदक वापस चाहती हूं क्योंकि ये हमारे एथलेटिक्स के नियमों के खिलाफ है. कृपया मेरी मदद करें और मेरा समर्थन करें.'
बता दें कि स्वप्ना बर्मन एशियन गेम्स 2023 में हेप्टाथलॉन में महज 4 अंकों के अंतर से चौथे स्थान पर रही थीं वहीं नंदिनी अगसारा ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया था.