भारत के तीन सीनियर खिलाड़ी जिनमें स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री, अनुभवी डिफेंडर संदेश झिंगन और सबके पसंदीदा गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू शामिल हैं जो आगामी एशियन गेम्स में कंपीट करने के लिए तैयार 22 सदस्यीय भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम का हिस्सा हैं.
भारत की पुरुष फुटबॉल टीम मेजबान चीन, बांग्लादेश और म्यांमार के साथ ग्रुप ए में होगी. एशियाई खेलों में पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता अंडर-23 प्रतियोगिता है, जिसमें प्रत्येक टीम में 23 वर्ष से अधिक उम्र के तीन खिलाड़ियों को अनुमति दी जाती है.
ब्लू टाइगर्स जकार्ता में 2018 सीजन से चूकने के बाद एशियन गेम्स में वापसी कर रहे हैं, जिससे दो बार के एशियन गेम्स के चैंपियन नौ साल में पहली बार इस इवेंट में भाग लेंगे.
India's squad:
गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधू, गुरुमीत सिंह, धीरज सिंह मोइरांगथेम
डिफेंडर: संदेश झिंगन, अनवर अली, नरेंद्र गहलोत, लालचुंगनुंगा, आकाश मिश्रा, रोशaSIAन सिंह, आशीष राय
मिडफील्डर: जेकसन सिंह थौनाओजम, सुरेश सिंह वांगजाम, अपुइया राल्टे, अमरजीत सिंह कियाम, राहुल केपी, नाओरेम महेश सिंह
फॉरवर्ड: शिव शक्ति नारायणन, रहीम अली, सुनील छेत्री, अनिकेत जाधव, विक्रम प्रताप सिंह, रोहित दानू
LPL 2023: लाइव मैच में दिखा गजब का नजारा, सांप की वजह से रोकना पड़ा मैच