इंटर मियामी और स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी के फैंस जिस पल का इंतजार कर रहे थे वह आखिरकार आ गया है.
अर्जेंटीना के कप्तान मेसी रविवार को डीआरवी पीएनके स्टेडियम में इंटर मियामी खिलाड़ी के रूप में पेश करने से पहले आखिरकार दक्षिण फ्लोरिडा पहुंच गए हैं.
ये अमेरिका में इस स्टार खिलाड़ी का खुमार ही है कि 21 जुलाई को क्रूज़ अज़ुल के खिलाफ इंटर के लीगसुसा कप मैच के कुछ टिकट सेकेंडरी मार्केट में 10,000 US डॉलर से अधिक में बिक रहे हैं.
सात बार के बैलन डी'ओर विजेता ने पेरिस सेंट-जर्मेन के साथ दो साल का अनुबंध खत्म कर एमएलएस में जाने का फैसला किया.
एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के मैस्कॉट बने 'पवनपुत्र हनुमान', जानें इसके पीछे का कारण