भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) और इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (आईओसी) के अधिकारियों के बीच मंगलवार को स्विट्जरलैंड के लुसाने में बैठक सार्थक रही. सूत्रों के अनुसार, दिसंबर से पहले आईओए के चुनाव कराने के लिए संविधान में संशोधन का प्रस्ताव लाया जा सकता है.
आईओसी ने इस महीने के शुरुआत में आईओए को दिसंबर तक चुनाव कराने या फिर प्रतिबंध झेलने की चेतावनी दी थी. आईओसी ने मंगलवार को संयुक्त बैठक बुलाई थी, ताकि आईओए के चुनाव का खाका तैयार करने के लिए ठोस समाधान पर बात बन सके.
सूत्रों ने कहा, 'बैठक बहुत अच्छी रही. हमारे पास एक योजना है और मुझे लगता है कि समाधान निकल सकता है. देखिए आगे क्या होता है.' बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 22 दिसंबर को खेल मंत्रालय के अधिकारियों सहित आईओए के महासचिव राजीव मेहता और उपाध्यक्ष आदिल सुमारिवाला को आईओसी के साथ बैठक में हिस्सा लेने की परमिशन दे दी थी.