कुछ दिनों पहले दादी के निधन से आहत भारत के टॉप गोला फेंक एथलीट तजिंदरपाल सिंह तूर ने सीनियर इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स 2023 में पुरुषों की शॉटपुट स्पर्धा में 21.77 मीटर की दूरी का थ्रो फेंककर नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
पंजाब का प्रतिनिधित्व करने वाले 28 साल के तूर ने 21.49 मीटर के अपने ही एशियाई रिकॉर्ड को बेहतर किया है. इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है. वर्ल्ड चैंपियनशिप का क्वालीफाइंग मार्क 21.40 मीटर है.
वहीं उन्होंने एशियाई खेलों के लिए भी क्वालीफाई किया जिसके लिए क्वालीफाइंग मार्क 19 मीटर है. तूर का आश्चर्यजनक एशियाई रिकॉर्ड पारिवारिक त्रासदी का सामना करने के बावजूद आया क्योंकि उनकी दादी का 12 जून को निधन हो गया था.
खूब लड़ीं भारत की तलवारबाज Bhavani Devi, वर्ल्ड चैंपियन को मात देकर जीता पदक
तूर ने कहा, 'मेरी ट्रेनिंग योजना के अनुसार चल रही थी और मैं 21 मीटर बैरियर को पार करने के लिए तैयार था. मेरी अगली योजना 22 मीटर के बैरियर को तोड़ने की है. लेकिन मैं मानसिक रूप से थोड़ा डाउन था क्योंकि मेरी दादी का पिछले सोमवार को निधन हो गया था और मैं उसके बावजूद भाग ले रहा हूं.'