भारतीय के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा है कि पिछले कुछ समय में शुभमन गिल की फॉर्म को देखते हुए वह नेशनल टीम में शामिल करने के लिए इस युवा क्रिकेटर को खुद पर तरजीह देंगे.
'जब मैं प्यार में पड़ा तब...', तलाक पर Shikhar Dhawan ने तोड़ी चुप्पी
गिल इस सीजन में तीनों फॉर्मेट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने इस साल के अंत में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपना स्थान लगभग पक्का कर लिया है जबकि धवन फॉर्म में गिरावट के कारण इस दौड़ में पिछड़ गए हैं.
गिल को लेकर धवन ने कहा कि अगर वह सेलेक्टर होते तो वह मौजूदा फॉर्म को देखते हुए 23 साल के गिल को ही चुनते. धवन ने 'स्पोर्ट्स तक' से कहा, ‘मुझे लगता है कि जिस तरह से शुभमन खेल रहा है, वह काबिले-तारीफ है. वह इंटरनेशनल सर्किट में ज्यादा मैच खेल रहा है जबकि मैं नहीं. अगर मैं सेलेक्टर होता तो निश्चित रूप से शुभमन को मौका देता. शिखर के बजाय शुभमन को चुनता.'