भारत की स्टार बैडमिंटन मेंस डबल्स जोड़ी सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया है. सरकार ने यह फैसला उनके पिछले दो साल के उल्लेखनीय प्रदर्शन को देखते हुए लिया है.
Mohammed Shami: अर्जुन अवार्ड के लिए मोहम्मद शमी हुए नामांकित, BCCI ने की सिफारिश- रिपोर्ट
अगर इस जोड़ी को यह अवॉर्ड मिलता है तो वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली डबल्स जोड़ी बन सकती है. इस जोड़ी ने इस साल एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल अपने नाम किया, जबकि पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स में भी सोने पर निशाना साधा था.
यह जोड़ी इस साल पहली बार नंबर वन बनने में भी कामयाब रही थी. यही वजह है कि इस जोड़ी को इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है.