सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में डेनमार्क के जेपी बे और लासे मोल्हेडे को हराकर स्विस ओपन सुपर सीरीज 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
जब ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने किया सैम करन और क्रिस जॉर्डन की गेंदबाजी का सामना, देखें वायरल VIDEO
भारतीय जोड़ी ने शुक्रवार की रात को खेले गए मुकाबले में 54 मिनट में 15-21, 21-11, 21-14 से जीत दर्ज की. सात्विक और चिराग का अगला मुकाबला ओंग यू सिन और टियो ई यी की मलेशियाई जोड़ी से होगा.
पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन जैसे खिलाड़ियों के शुरू में ही बाहर हो जाने के बाद अब भारत का दारोमदार इसी स्टार जोड़ी पर ही टिका है. भारतीय जोड़ी ने इस टूर्नामेंट में अच्छी वापसी की है क्योंकि इससे पहले ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में उसे पहले राउंड में ही बाहर होना पड़ा था.