BWF Men's Doubles Rankings: भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने बैडमिंटन विश्व फेडरेशन (BWF) की मेंस डबल्स रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल करके इतिहास रच दिया हैं. एशियन गेम्स 2023 में इन दोनों की जोड़ी ने भारत को पुरुष बैडमिंटन के डबल्स इवेंट में गोल्ड मेडल जिताया था.
ODI World Cup 2023: Shubman Gill को अस्पताल से मिली छुट्टी, मैदान पर होगी अब जल्द वापसी?
बता दें कि बैडमिंटन विश्व फेडरेशन रैंकिंग में भारत को नंबर-1 स्थान पर पहुंचाने वाली यह भारत की पहली जोड़ी बन गई है. BWF रैंकिंग के मुताबिक, सात्विक-चिराग की जोड़ी ने इंडोनेशिया के फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान एड्रिएंटो को पछाड़कर यह शीर्ष स्थान हासिल किया है. सात्विक और चिराग की जोड़ी के अब 92,411 पॉइंट हैं।