WFI Election: संजय सिंह ने अपनी प्रतिद्वंदी अनीता श्योराण के खिलाफ 40 वोट हासिल करते हुए भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है. भारतीय कुश्ती महासंघ को 12 साल बाद संजय सिंह के रूप में नया अध्यक्ष मिला हैं, क्योंकि लगातार 3 कार्यकालों से इस पद पर बृजभूषण सिंह ने जीत दर्ज की थी.
बता दें कि गुरूवार को दिल्ली में अध्यक्ष, महासचिव समेत कुल 15 पदों के लिए चुनाव आयोजित किये गए थे. जिसमें से 13 पदों पर संजय सिंह का खेमा जीतने में सफल रहा. जबकि अनिता श्योराण के खेमे को उपाध्यक्ष और जनरल सेक्रेटरी पद पर जीत मिली.
इन चुनावों में जीत दर्ज करने के बाद संजय सिंह ने कहा, "अब राष्ट्रीय शिविर (कुश्ती के लिए) आयोजित किए जाएंगे. जो पहलवान राजनीति करना चाहते हैं, वे राजनीति कर सकते हैं, जो कुश्ती करना चाहते हैं वे कुश्ती करेंगे."
बता दें कि संजय सिंह बृजभूषण सिंह के करीबी माने जाते हैं. जिसकी वजह यह है कि संजय सिंह 2008 में वाराणसी कुश्ती संघ के जिला अध्यक्ष बने थे. वहीं, 2009 में जब उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ बना तो उस समय बृजभूषण शरण सिंह प्रदेश अध्यक्ष और संजय सिंह उपाध्यक्ष बने थे. इतना ही नहीं साल 2019 में संजय सिंह WFI की कार्यकारी कमिटी में जॉइंट सेक्रेटरी भी चुने गए थे.
T20 World Cup 2024: भारत बनाम पाकिस्तान मैच की तारीख और वेन्यू को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी!