ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 के मिक्स्ड डबल्स में सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है. भारतीय जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में वेगा हर्नांडेज और ओस्तापेंको की जोड़ी द्वारा वॉकओवर मिला, जिसके चलते सानिया और बोपन्ना को बिना कोर्ट पर उतरे ही जीत मिल गई.
ICC ने चुनी साल 2022 की बेस्ट T20I टीम, Virat Kohli समेत भारत के तीन खिलाड़ियों को मिली जगह
वॉकओवर मिलने के बाद बोपन्ना ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बस यह कहते हैं कि हम आगे बढ़ रहे हैं'. बता दें कि ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 सानिया मिर्जा के करियर का आखिरी ग्रैंड स्लैम है.डबल्स में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सानिया मिक्स्ड डबल्स का बेहतरीन अंदाज में अंत करने से अब महज दो कदम दूर हैं.