सैफ चैंपियनशिप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने लेबनान को 4-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. शुरुआती 90 मिनट के मुकाबले में दोनों टीमों की तरफ से कोई भी खिलाड़ी गोल नहीं दाग सका जिसके चलते खेल एक्सट्रा टाइम तक गया.
सुनील छेत्री की टीम की बड़ी उपलब्धि, फीफा वर्ल्ड रैंकिंग में हासिल किया 100वां स्थान
एक्सट्रा टाइम में भी दोनों टीमों की तरफ से कोई गोल नहीं हुआ जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए 4-2 से लेबनान को हरा दिया. बता दें कि सैफ चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में कुवैत की टीम ने पहले ही जगह बना चुकी है. सेमीफाइनल मुकाबले में कुवैत ने बांग्लादेश टीम को हराया था.