भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक पर दो मैचों का प्रतिबंध लगाया गया है. बता दें कि ये बैन सैफ चैम्पियनशिप में अंतिम ग्रुप मैच में कुवैत के खिलाफ मुकाबले के दौरान मैच अधिकारियों से बहस करने के कारण लगाया गया है. इस वजह से उन्हें लाल कार्ड भी दिखाया गया था. सैफ अनुशासनात्मक समिति ने स्टिमक पर 500 डॉलर का जुर्माना भी लगाया है.
स्टिमक को 21 जून को भारत के शुरुआती मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भी लाल कार्ड दिखाया गया था. इसके बाद उन्हें 24 जून को नेपाल के खिलाफ अगले मैच में बाहर बैठना पड़ा था.
स्टिमक शनिवार को लेबनान के खिलाफ भारत के सेमीफाइनल मैच से प्रतिबंधित रहेंगे और अगर टीम फाइनल में पहुंचती है तो भी वह डग आउट में मौजूद नहीं होंगे. सहायक कोच महेश गवली उनकी जगह लेंगे.
ASHES 2023: 'बैजबॉल' रणनीति को लेकर माइकल वॉन ने अपनी टीम को ही जमकर लताड़ा, सुनाई खरी-खरी