द ऑल इंग्लैंड क्लब ने बुधवार को बड़ा फैसला लेते हुए रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों को विंबलडन में हिस्सा लेने पर रोक लगा दी है. यह कदम रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग को देखते हुए लिया गया है. इस फैसले के बाद हाल ही में एटीपी रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंचे दानिल मेदवेदेव भी इस साल विंबलडन में शिरकत नहीं कर पाएंगे.
IPL 2022: Delhi Capitals और Punjab Kings के मैच पर मंडराया खतरा, Tim Seifert भी निकले कोविड पॉजिटिव
बयान जारी करते हुए ऑल इंग्लैंड क्लब ने कहा कि वह रूसी सेना के यूक्रेन पर हमले की निंदा करता है और वह नहीं चाहते कि चैंपियनशिप में हिस्सा लेने से रूस को किसी भी तरह का फायदा पहुंचे. हालांकि, उन्होंने कहा कि अभी के हालात अगर जून तक बदल जाते हैं, तो उसके हिसाब से उस पर विंबलडन विचार करेगा. बता दें कि इस साल विंबलडन की शुरुआत 27 जून से होनी है और टूर्नामेंट 10 जुलाई तक चलेगा.