फ्रेंच ओपन के मेंस डबल्स में फाइनल खेलने का रोहन बोपन्ना का सपना अधूरा रह गया. सेमीफाइनल मुकाबले में बोपन्ना और मिडेलकूप की जोड़ी को जूलियन रोज और और मार्सेलो अरेवलो के हाथों रोमांचक मैच में 6-4, 3-6, 6-7 (8-10) से हार का मुंह देखना पड़ा. तीसरे सेट में बराबरी का खेल होने के बाद मैच का नतीजा टाई ब्रेकर के जरिए निकला, जिसमें जूलियन और अरेवलो की जोड़ी ने 10-8 से बाजी मारी.
इससे पहले, बोपन्ना और मिडेलकूप की जोड़ी ने मैच का जोरदार आगाज किया और पहले सेट को आसानी से 6-4 से अपने नाम किया. हालांकि, दूसरे सेट में जूलियन-अरेवलो की जोड़ी ने कमबैक करते हुए सेट को 6-3 से अपने नाम कर लिया. तीसरे सेट में दोनों के बीच जोरदार लड़ाई देखने को मिली, लेकिन टाई ब्रेकर में रोजर-अरेवलो की जोड़ी ने बोपन्ना के अरमानों पर पानी फेर दिया. हालांकि, फ्रेंच ओपन में यह रोहन बोपन्ना का मेंस डबल्स में अबतक का सबसे शानदार प्रदर्शन रहा.
इसके साथ ही 9 साल बाद मेंस ग्रैंड स्लैम में किसी भारतीय को चैंपियन बनते देखने का फैन्स का सपना भी पूरा नहीं हो सका. इससे पहले साल 2013 में लिएंडर पेस यूएस ओपन में मेंस डबल्स के खिताब पर कब्जा किया था.