Wrestlers Protest: पहलवान साक्षी मलिक रेलवे की अपनी नौकरी पर लौट गई हैं जिसके बाद ये खबर आने लगी कि साक्षी आंदोलन से पीछे हट गई हैं. हालांकि, कुछ देर बाद साक्षी ने ट्वीट कर इन खबरों का खंडन करते हुए ट्वीट कर लिखा, 'ये खबर बिलकुल ग़लत है. इंसाफ़ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है, ना हटेगा. सत्याग्रह के साथ साथ रेलवे में अपनी ज़िम्मेदारी को साथ निभा रही हूं. इंसाफ़ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है. कृपया कोई ग़लत खबर ना चलाई जाए.'
बता दें कि शनिवार को पहलवानों ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. खबरों की मानें तो साक्षी ही नहीं विनेश फोगट और बजरंग पुनिया ने भी भारतीय रेलवे में अपनी सरकारी नौकरी वापस से ज्वॉइन कर ली है.