कहते हैं कि अगर कुछ पाने की चाह हो और कुछ कर गुजरने का जूनुन हो, तो उम्र मायने नहीं रखती है. इस बात को एकदम सही साबित करके दिखाया है कि हरियाणा की रहने वालीं रामबाई दादी ने. 105 साल की जिस उम्र में लोग सीधे तरीके से खड़े भी नहीं हो पाते हैं उसी उम्र में दादी ने नेशनल ओपन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 100 मीटर की रेस में नेशनल रिकॉर्ड बना दिया है.
कोरोना की चपेट में आए Ravichandran Ashwin, क्या मिस करेंगे इंग्लैंड के खिलाफ रिशेड्यूल टेस्ट मैच?
रामबाई ने 100 मीटर की रेस को महज 45.40 सेकंड में पूरा किया, तो 200 मीटर की रेस को 52.17 सेकंड में पूरा करते हुए दो गोल्ड मेडल अपने नाम किए. दादी ने पांच साल पुराने नेशनल रिकॉर्ड को ध्वस्त कर डाला है, जो मान कौर ने 101 साल की उम्र में बनाया था.
मान ने 100 मीटर की रेस को पूरा करने के लिए 74 सेकंड लिए थे. रामबाई ने बताया कि वह अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही दौड़ना चाहती थीं, लेकिन उनको किसी ने मौका नहीं दिया. हरियाणा की दादी ने 104 साल की उम्र में दौड़ लगाने की शुरुआत की थी और उनका कहना है कि वह इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेना चाहती हैं.