मशहूर भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने एक बार फिर से भारत का परचम पूरी दुनिया में लहरा दिया है. सिंधु ने रविवार को स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान पर सीधे गेम में जीत दर्ज की. इसके साथ ही सिंधु ने सीजन का अपना दूसरा महिला एकल खिताब जीत लिया है. इससे पहले सिंधु ने इसी साल लखनऊ में सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 भी जीता था.
दो बार की ओलंपिक मेडल विनर सिंधु ने यहां सेंट जैकबशाले में चौथी वरीयता प्राप्त थाई खिलाड़ी को मात्र 49 मिनट में 21-16, 21-8 से हराकर खेल अपने नाम कर लिया. सिंधु ने बुसानन के साथ अब तक 17 मैच खेले हैं. यह सिंधु की बुसानन पर 16वीं जीत है. टूर्नामेंट के पिछले सीजन में सिंधु फाइनल में स्पेन की ओलंपिक मेडल विनर कैरोलिना मारिन से हार गई थीं.
बता दें कि इसी मैदान पर 2019 में पी वी सिंधु ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप का गोल्ड अपने नाम किया था. वहीं भारत के एच एस प्रणय स्विस ओपन के पुरुष एकल फाइनल में इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से हार गए और उन्हें रनर अप पोजीशन से संतोष करना पड़ा.