FIFA World Cup Qatar 2022 Final : आखिरकार लियोनल मेसी और अर्जेंटीना के 36 साल से चले आ रहे लंबे इंतजार पर रविवार को फुल स्टॉप लग गया. मेसी ने जैसे ही विश्व कप की ट्रॉफी को उठाया, उसके साथ ही पूरा अर्जेंटीना झूम उठा.
रोमांच की सारी हदें पार करने वाले फाइनल मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट में ही सही, पर बाजी अर्जेंटीना के हाथ ही लगी.यादगार फाइनल में जीत दर्ज करने के बाद लियोनल मेसी और अर्जेंटीना की टीम को दुनिया के हर कोने से बधाई मिल रही है. सोशल मीडिया पर दिग्गज खिलाड़ियों समेत विश्व की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने मेसी की इस कामयाबी को सलाम ठोका है.