प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया. 7 साल के लंबे अंतराल के बाद हो रहे खेलों के भव्य उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के साथ खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में देश के खिलाड़ियों की सराहना की और कहा कि खेलों से भारत की छवि में काफी सुधार होगा.
राष्ट्रीय खेलों के 36वें एडिशन में भारत भर से लगभग 7000 नेशनल एथलीट भाग ले रहे हैं. खिलाड़ियों की कामयाबी का देश के विकास से सीधा संबंध बताते हुए पीएम ने कहा कि खिलाड़ियों की जीत और उनका दमदार प्रदर्शन अन्य क्षेत्रों में भी देश की जीत का रास्ता बनाती है.
उन्होंने कहा, 'खेल की दुनिया में यह सामर्थ्य दिखाने की क्षमता देश में पहले भी थी और ये विजय अभियान पहले भी शुरू हो सकता था लेकिन यहां परिवारवाद और भ्रष्टाचार फैल रखा था. हमने व्यवस्था की सफाई भी की और युवाओं में उनके सपनों को लेकर भरोसा भी जगाया.'