Youth World Championship: पार्थ सालुंखे यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप रिकर्व वर्ग में गोल्ड जीतने वाले पहले पुरुष तीरंदाज बन गए हैं. 19 साल के पार्थ ने रविवार को अंडर-21 पुरुष रिकर्व फाइनल में कोरियाई खिलाड़ी को हराकर इतिहास रचा है.
रैंकिंग राउंड में टॉप पर रहने वाले सालुंखे ने सातवीं वरीयता प्राप्त सोंग इंजुन को पांच-सेटर के कड़े मुकाबले में 26-26, 25-28, 28-26, 29-26, 28-26 से हराया. इस जीत के साथ ही भारत ने अपने अभियान को 11 मेडल के साथ समाप्त किया.
लक्ष्य सेन ने जीता Canada Open, फाइनल मुकाबले में चीनी शटलर को हराया
भारत ने 6 गोल्ड, 1 रजत और 4 कांस्य पदक के साथ टूर्नामेंट को समाप्त किया. रैंकिग के मामले में भारत कोरिया के बाद दूसरे स्थान पर रही.