फुटबॉल जगत की दुनिया से एक दिल तोड़ देने वाले खबर सामने आ रही है. ओमान इंटरनेशनल फुटबॉल टीम के खिलाड़ी मुखलेद अला रागदी की वॉर्मअप मैच के दौरान हार्ट अटैक पड़ने से मौत हो गई. बताया जा रहा है यह घटना तब हुई जब मस्कट और अल सुवाइक के बीच वॉर्मअप मैच की शुरुआत होने जा रही थी.
IND vs SA: टीम इंडिया के लिए आई गुड न्यूज, रोहित शर्मा ने पास किया पहला फिटनेस टेस्ट
मुखलेद अचानक से मैदान पर गिर पड़े और उनको तुरंत अस्पताल ले जाया गया, पर 29 वर्षीय इस फुटबॉल खिलाड़ी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. यह पहला मौका नहीं है जब हार्ट अटैक की वजह से किसी फुटबॉल खिलाड़ी की मौत होने की खबर सामने आई है.
इससे पहले क्रोएशिया के डिफेंडर मारिन कैसीसी ने ट्रेनिंग सेशन के दौरान कुछ इसी तरह से दम तोड़ा था. वहीं, बार्सिलोना के खिलाड़ी सर्जियो अगुएरो ने हार्ट अटैक के बाद इस खेल को अलविदा कहने का फैसला कर लिया था. डेनमार्क के स्टार प्लेयर क्रिस्टियन एरिक्सन भी यूरो कप 2020 के दौरान अचानक मैदान पर गिर पड़े थे, हालांकि वह बाद में ठीक हो गए थे.