इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को महान एथलीट उसेन बोल्ट को एक से 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले आगामी टी-20 वर्ल्ड कप का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है. जमैका में जन्मे बोल्ट ने 2008 में बीजिंग में हुए ओलंपिक खेलों में इतिहास रचा था, जहां उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड समय के साथ 100 मीटर, 200 मीटर और 4x100 मीटर रेस जीती थी.
वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज में होने और इसमें अपनी भूमिका को लेकर बोल्ट काफी खुश हैं. उन्होंने कहा, 'मैं आगामी आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप का ब्रांड एंबेसडर बनकर काफी खुश हूं. कैरिबियाई होने के नाते क्रिकेट लाइफ का हिस्सा है. इस खेल ने हमेशा मेरे दिल में एक खास जगह रखी है.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज का समर्थन करूंगा, लेकिन इस खेल को अमेरिका में लाना क्रिकेट के लिए बड़ी बात है. यह दुनिया का सबसे बड़ा खेल बाजार है.'
बोल्ट को ब्रांड एंबेसडर घोषित करने पर आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा, 'उसेन बोल्ट एक ग्लोबल आइकन हैं. हम उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप का ब्रांड एंबेसडर बनाकर काफी रोमांचित हैं. क्रिकेट के प्रति उनका जुनून जगजाहिर है, जो उन्हें इस भूमिका के लिए बिल्कुल परफेक्ट बनाता है.'