डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के क्वार्टर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है. प्री क्वार्टर मुकाबले में फ्रांस ने ओलिवियर जिरू और एमबाप्पे के दमदार खेल की बदौलत पोलौंड को 3-1 से रौंदा.
मैच के 44वें मिनट में ओलिवियर जिरू ने पहला गोल दागा और फ्रांस को 1-0 की बढ़त दिला दी. इस गोल के साथ ही जिरू फ्रांस की ओर से सर्वाधिक इंटरनेशनल गोल करने वाले खिलाड़ी भी बन गए. जिरू के नाम अब कुल 52 इंटरनेशनल गोल हो गए हैं.
दूसरी ओर से एमबाप्पे ने भी अपना जोदार खेल दिखाया और मुकाबले के 74वें मिनट में दनदनाता हुआ गोल करके फ्रांस की बढ़त को डबल कर दिया. एमबाप्पे 24 साल की उम्र से पहले वर्ल्ड कप के इतिहास में 9 गोल दागने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में दिग्गज खिलाड़ी पेले को पछाड़ा. मैच के आखिरी लम्हों में पोलौंड ने अपने गोल का खाता जरूर खोला, लेकिन तब तक फ्रांस की जीत पर मुहर लग चुकी थी.