विंबलडन 2023 के फाइनल में खिताब से चूकने वाले नोवाक जोकोविच पर साढ़े छह लाख का भारी-भरकम जुर्माना लगाया गया है. उन पर यह फाइन इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब द्वारा ने रैकेट तोड़ने के लिए लगाया है.
MS Dhoni का बाइक कलेक्शन देखकर Venkatesh Prasad को नहीं हुआ यकीन, बोले- यह एक पूरा शोरूम है
बता दें कि फाइनल मैच के निर्णायक सेट में जब कार्लोस अल्कारेज ने 2-1 से लीड हासिल कर ली थी तो जोकोविच ने निराशा में रैकेट को नेट पोस्ट पर दे मारा था. इसके बाद अंपायर ने तुरंत जोकोविच के खिलाफ कोड उल्लंघन का मामला जारी किया.
बता दें कि इस मैच में जीत दर्ज करते ही अल्कारेज ने विम्बलडन में 34 मैचों से चले आ रहे जोकोविच के अश्वमेधी अभियान में नकेल कसते हुए दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किया. दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी अल्कारेज ने इसके साथ ही जोकोविच को रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले आठवें और लगातार पांचवें विम्बलडन खिताब से वंचित कर दिया.
इसके साथ ही 36 साल के जोकोविच को 24वां ग्रैंडस्लैम जीतकर सेरेना विलियम्स से आगे निकलने के लिए अभी इंतजार करना होगा. जोकोविच ने आखिरी बार यहां 2013 में फाइनल गंवाया था. यह उनका रिकॉर्ड 35वां ग्रैंडस्लैम फाइनल था जबकि अल्कारेज दूसरी बार ही फाइनल खेल रहे थे.