नीरज चोपड़ा ने अमेरिका की धरती पर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. नीरज ने फाइनल मुकाबले में 88.13 मीटर का थ्रो फेंकते हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया. नीरज इस विश्व स्तरीय टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल हासिल करने वाले पहले भारतीय एथलीट भी बने हैं.
'टीम को एशिया कप और T20 वर्ल्ड कप जिताना मेरा लक्ष्य', खराब दौर से गुजर रहे Virat Kohli का बड़ा बयान
हालांकि, फाइनल में नीरज की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उनका पहला थ्रो खराब रहा, जबकि दूसरा थ्रो वह 82.39 मीटर और तीसरा 86.37 मीटर दूर ही फेंक सकें. तीन थ्रो के बाद नीरज टॉप थ्री में भी मौजूद नहीं थे और मेडल की आस धीरे-धीरे धुंधली पड़ती जा रही थी.
लेकिन, चौथे और ऐतिहासिक थ्रो में नीरज ने कमाल करके दिखाया और थ्रो को 88.13 मीटर दूर फेंकते हुए इतिहास रच डाला. नीरज के अनुसार यह काफी चैलेंजिग था, लेकिन उनको खुद पर भरोसा था कि वह कमबैक करने में सफल रहेंगे.
नीरज ने बताया हवा थ्रो के खिलाफ बह रही थी और उसकी वजह से काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा था. नीरज हालांकि, अपने प्रदर्शन से खुश नजर आए और उन्होंने कहा कि वह अगले साल फिर होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपने प्रदर्शन को और बेहतर करने की कोशिश करेंगे.