स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी को पेरिस में प्रतिष्ठित 2023 लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स में लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर चुना गया.
पेरिस सेंट जर्मेन के फॉरवर्ड खिलाड़ी 2020 में लुईस हैमिल्टन के साथ इस पुरस्कार के संयुक्त विजेता थे, लेकिन पिछले साल अर्जेंटीना को विश्व कप दिलाने के बाद वो इस बार अकेले इस सम्मान के हकदार बने.
इस बीच, जमैका की स्प्रिंटर शेली-एन फ्रेजर-प्रिस ने 2022 में विश्व चैंपियनशिप में रिकॉर्ड पांचवां 100 मीटर स्वर्ण जीतने के बाद वर्ल्ड स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर का खिताब अपने नाम किया.
मैनचेस्टर यूनाइटेड और डेनमार्क के मिडफील्डर क्रिश्चियन एरिक्सन ने यूरो 2020 के दौरान पिच पर गिरने के बाद फुटबॉल में वापसी के लिए कमबैक ऑफ द ईयर जीता, जबकि टेनिस की दुनिया के नंबर दो कार्लोस अलकराज को वर्ल्ड ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया.
पुरस्कार विजेताओं को खेल के दिग्गजों द्वारा वोट दिया गया था जो लॉरियस अकादमी के सदस्य होते हैं.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए Indian Women's Hockey टीम का ऐलान, सविता पूनिया को मिली कमान