अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने अपने देश के लिए करियर की 7वीं हैट्रिक बनाई और कुराकाओ को 7-0 से हरा दिया.
20वें मिनट में गोल करने के बाद मेसी ने वर्ल्ड चैंपियंस के लिए सिर्फ 17 मिनट बाद अपनी हैट्रिक पूरी की.
उन्होंने अर्जेंटीना के लिए 100 गोल के आंकड़े को भी पार कर लिया और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 122 और ईरान के अली डेई जिनके नाम पर 109 गोल हैं, के नाम पर अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सबसे अधिक गोल करने वालों की सर्वकालिक सूची में तीसरे स्थान पर हैं.
ब्राजील में घटी अनोखी घटना, बच्ची को पकड़े हुए फुटबॉल फील्ड में मारपीट करने चला आया प्रशंसक