और एक मैच और शायद लियोनल मेसी का नाम पेले और डिएगो माराडोना की लिस्ट में जुड़ जाएगा.बस 90 मिनट का और दमदार खेल और रविवार की रात मेसी एक नया इतिहास कायम कर देंगे. कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में यूं तो मेसी हर मुकाबले और हर गोल के साथ ही नया कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं, लेकिन, अर्जेंटीना के लिए पांचवां वर्ल्ड कप खेल रहे मेसी का देश को चैंपियन बनाने का सुनहरा ख्वाब अभी अधूरा है.
एक हार और टूट जाएगा Team India का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलना का सपना, समझिए पूरा समीकरण
सउदी अरब के हाथों उलटफेर का शिकार होने के बाद जिस तरह मेसी की अगुवाई में अर्जेंटीना ने इस टूर्नामेंट में कमबैक की कहानी लिखी है, उसको बस अब आखिरी अंजाम तक पहुंचाना बाकी है.
सेमीफाइनल मुकाबले में क्रोएशिया को 3-0 से पीटने में अहम किरदार निभाने वाले मेसी ने फाइनल से पहले बड़ा ऐलान भी कर डाला है. मेसी का कहना है कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच उनका अंतिम मुकाबला भी होगा. स्टार फुटबॉलर का कहना है कि अगले विश्व कप में अभी काफी समय बाकी है और मुझे नहीं लगता है कि तब तक मैं खेल पाऊंगा. ऐसे में इस तरह से करियर को खत्म करना शायद बेस्ट होगा.
मेसी के साथ-साथ अर्जेंटीना की पूरी टीम देश को यह ट्रॉफी तीसरी बार दिलाने के लिए जोर लगाएगी. खेमे में मौजूद हर खिलाड़ी की चाहत बस यही है कि मेसी को इस खेल से विदाई ऐतिहासिक पलों के साथ दी जाए. टीम के मिडफील्डर रोड्रिगो डी पॉल का कहना है कि हम अर्जेंटीना की जर्सी के लिए तो खेलते ही हैं, लेकिन हम मेसी के लिए खेलते हैं.
अर्जेंटीना अगर फाइनल मुकाबले में मोरक्को या फ्रांस को मात देते हुए खिताब को अपने नाम करने में सफल रहती है, तो शायद मेसी के लिए उनके 17 साल लंबे इंटरनेशनल करियर पर फुल स्टॉप लगाने का इससे अच्छा पल नहीं होगा.