FIFA World Cup qualifier: फीफा वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर्स के ब्राजील बनाम अर्जेंटीना मैच की शुरुआत से पहले दोनों टीमों के फैन्स के बीच जमकर मारपीट देखने को मिली. इस दौरान दोनों टीमों के समर्थक एक-दूसरे पर सामान भी फेंकते नजर आए.
फैंस के बीच की यह लड़ाई इतनी बढ़ गई कि स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस को पवेलियन में मैच देखने आई भीड़ पर लाठी चार्ज तक करना पड़ा. हालांकि, पुलिस के इस रवैये से अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी नाराज हो गए.
मेसी इस बात से नाराज थे कि रियो डि जेनारियो की पुलिस स्थिति पर काबू पाने के लिए एक गलत और पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया, क्योंकि पुलिस सिर्फ अर्जेंटीना के फैन्स पर ही लाठी चार्ज कर रही थी, जिसके विरोध में मेसी समेत अर्जेंटीना की पूरी टीम मैदान छोड़कर बाहर चली गई.
PM Modi के गले लगकर इमोशनल हुए Mohammed Shami, कैप्शन ने जीता करोड़ों भारतीय फैंस का दिल